
KATRAS | रामकनाली कोलियरी यूनियन कार्यालय में हूल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद राजा सचिव सीटू झारखंड राज्य कमिटी ने की। सर्वप्रथम शहीद सिद्धु-कान्हु,चांद-भैरव, बहन फुलो-झानो सहित हुल क्रांति में शहीद हुए तमाम वीरों के बलिदान को याद करते हुए 1855 के हुल विद्रोह, प्रथम स्वाधीनता संग्राम तथा 1857 की सिपाही विद्रोह को विस्तार पूर्वक वक्ताओं ने बताया। इस अवसर BCKU के केंद्रीय सचिव कंचन महतो, संजय महतो, अमृत महतो, भगवान दीन यादव, रामदास भुईयां, संदीप कुमार, हरीश बाउरी, धनु महतो, राजेश महतो, गोवर्धन विश्वकर्मा, भोला दास, अजीत दास, चंदन दास, सीताराम दास, अमर बाउरी सहित दर्जनों साथियों ने सिद्धु-कान्हु के चित्र पर माल्यार्पण कर महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सैनानी, हुलक्रांति के वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें