अनोखी मुहिम | यूथ कॉन्सेप्ट संयोजक अखलाक अहमद ने बताया पौद्दार पड़ा में में भारी बारिश के कारण एक दीवार से गिरने से पेड़ भी साथ में गिर गया था, उसे पीपल के पेड़ को निकाल के सुरक्षित अपने साथियों के साथ मिलकर कतरास मोड़ धनबाद पुल के समीप पेड़ को पुनः लगाया गया।
Dhanbad | यूथ कॉन्सेप्ट के तत्वावधान में पोद्दारपाड़ा में दीवार में दबे पीपल के वृक्ष को संरक्षित कर कतरास मोड़ में लगाया गया। एक अनोखी मुहिम के साथ फिर से गिरे हुए पीपल का बचाने के लिए भरपूर प्रयास किया. यूथ कॉन्सेप्ट संयोजक अखलाक अहमद ने बताया पौद्दार पड़ा में में भारी बारिश के कारण एक दीवार से गिरने से पेड़ भी साथ में गिर गया था, उसे पीपल के पेड़ को निकाल के सुरक्षित अपने साथियों के साथ मिलकर कतरास मोड़ धनबाद पुल के समीप पेड़ को पुनः लगाया गया । बढ़ती प्रदूषण का विरोध भी होना चाहिए और अपनी ओर से हर कोशिश पर्यावरण बचाने की होनी चाहिए। एक पीपल के पेड़ को बचाने के लिए सहयोग किया हैदर अली, बजरंगी साव, मो असद, मो अमन, बुलेट, कृष्णा शर्मा, आदि।