Saturday, October 5, 2024
Homeधनबादअवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का...

अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन

धनबाद : अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर, बरटाँड़, धनबाद मे दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। आज के आयोजन में, झारखंड उपस्थित हुए, जिनका स्वागत पौधा देकर श्री आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री शंभू नाथ वर्मा, झारखंड, श्री प्रवीण कुमार, श्रम अधीक्षक, धनबाद, श्री रंजीत कुमार, श्रम अधीक्षक, धनबाद, श्री राकेश कुमार, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी, आईटीआई, धनबाद एवं श्री आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुए दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया।
सर्वप्रथम श्री आनंद कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं नियोजनालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में आगंतुक, बेरोजगार आवेदक/ आवेदिकाओं तथा उपस्थित नियोजकों को विस्तार से अवगत कराया तथा झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के सफल क्रियान्वयन से स्थानीय लोगो को स्थानीय रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है | रोजगार मेला में उपस्थित नियोजकों को भी निर्देशित किया कि स्थानीय नियोजन नीति के तहत नियम एवं नियमावली का दृढ़ता से पालन करें |

■श्री राजीव कुमार ठाकुर, Rehabilitation Officer, Govt. of India, National Career Service for Differently Abled, Ranchi द्वारा दिव्यांगों के लिए विशेष रूप से स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं लाभान्वित होने हेतु आग्रह किया |

■नियोजन पदाधिकारी, धनबाद द्वारा आज के रोजगार मेला में विभिन्न नियोक्ताओं द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण कर विभिन्न रिक्तियों, सेवा शर्तो के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा कुछेक आवेदकों की चयन के पश्चात नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।

■इस रोजगार मेला में 21 नियोजकों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई तथा लगभग – 1450 आवेदक/ आवेदिकाओं ने भाग लिया। जिसमे विभिन्न नियोजकों द्वारा कुल – 230 आवेदकों को चयनित किया गया तथा 217 आवेदकों को शॉर्ट-लिस्ट किया गया।

■दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में श्री आनन्द कुमार, नियोजन पदाधिकारी, धनबाद के अतिरिक्त श्री शंभू नाथ वर्मा, Chief Inspector of Boilers, झारखंड, श्री प्रवीण कुमार, श्रम अधीक्षक, धनबाद, श्री रंजीत कुमार, श्रम अधीक्षक, धनबाद, श्री राकेश कुमार, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी, आईटीआई, धनबाद, श्रीमती कंचनमाला किस्कु, प्रधान लिपिक, श्री जय प्रकाश गुप्ता, श्री सूरज कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, श्री प्रशान्त गोयल, श्री विवेक कुमार साव, श्री संजय कुमार साव, श्री अमित कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments