बाघमारा एडीपीओ रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी रंजीत प्रसाद नहीं थे, रांची में की अंतिम सांस, डीडीसी पलामू ने जताया गहरा दुःख

Dhanbad | पूर्व आईपीएस अधिकारी व कभी बाघमारा एसडीपीओ रहे रंजीत प्रसाद का
मंगलवार रात निधन हो गया। बताया जाता है कि कल रात हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई। तत्काल उन्हें सैमफोर्ड अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। मालूम हो कि सीआईडी आईजी के पद से दिवंगत प्रसाद सेवानिवृत्त हुए थे। पहले दुमका आईजी के पद पर भी काम कर चुके थे। इधर पूर्व आईपीएस अधिकारी के निधन पर डीडीसी पलामू शब्बीर अहमद ने गहरा दुख जताया है। वार्ता संभव से बात करते हुए श्री अहमद ने बताया कि दाऊद नगर में उनके साथ काम करने का मौका मिला था। वे एक अच्छे अधिकारी के साथ साथ बेहतरीन इंसान भी थे। श्री अहमद ने कहा कि दिवंगत प्रसाद धनबाद जिले के बाघमारा अनुमंडल में एडीपीओ रह चुके हैं। डीडीसी पलामू श्री अहमद ने उनके निधन पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp