Saturday, October 5, 2024
Homeधनबादलापरवाही : पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत वृद्ध महिला सुनैना देवी की...

लापरवाही : पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत वृद्ध महिला सुनैना देवी की मौत | परिजनों ने जमकर किया हंगामा

धनबाद : धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में इलाजरत एक वृद्ध महिला सुनैना देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया है। परिजनों ने बताया कि गैस की वजह से मरीज का पेट फुल रहा था। बार – बार बोलने के बाद भी कोई भी डॉक्टर देखने नही आए, वृद्ध मरीज के पास ना कोई नर्स था और ना ही कोई कंपाउंड मरीज आवाज लगता रहा और दर्द से तड़पता रहा लेकिन कोई वहा सुनने वाला कोई नही था लिहाजा वृद्ध महिला की मौत हो गई। वही परिजन सरिता वर्मा और उनकी बेटी ने बताया कि घर में उनकी माँ के गिरने से उनके कमर की हड्डी टूट गई थी। कमर का हड्डी का ऑपरेशन हुआ था, अस्पताल में भर्ती थी तबियत बिगड़ता देख अस्पताल कर्मी को कई बार कहा गया लेकिन कोई डॉक्टर देखने नही आए मरीज की तबीयत धीरे धीरे बिगड़ती चली गई। अंततः अस्पताल की लापरवाही से उनकी जान चली गई। मृतक गजुआटांड हनुमान मंदिर धनसार थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments