Baghmara Election 2024 || केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा में भाजपा कतरास मंडल अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री डब्लू हाड़ी के नेतृत्व में सैंकड़ों ने लिया भाग

Baghmara Election 2024

Baghmara Election 2024

Baghmara Election 2024 || कतरास के मालकेरा बीटीएम मैदान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली में भाजपा कतरास मंडल अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री डब्लू हाड़ी के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में भाग लिया। बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के हाथों को मजबूत किया। डब्लू हाड़ी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो की जीत पक्की है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

मौके पर राजेंद्र दास, शिव कुमार दास, टिंकू दास, राजेश केशरी, सुजीत गुप्ता, विनित हरि, उत्तम कुमार हरि, ओम हरि, वरूण हरि, गोलू दास, राहुल दास, सरवन कुमार हरि, पिंकू दास, छोटन रवानी, भोला हाड़ी, छोटु पासवान आदि मौजूद थे।