
Baghmara Election || लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व झारखंड में इंडिया महागठबंधन के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन शनिवार 9 नवंबर को बाघमारा आ रहे हैं। द्वय नेता यहां माटीगढ़ ग्राउंड में बाघमारा से कांग्रेस सह महागठबंधन प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस बावत गुरूवार को झारखंंड प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। मौके पर प्रत्याशी श्री महतो समेत क्षेत्र व जिले के वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।