कतरास: सोमवार 4 दिसंबर को जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो के प्रधान कार्यालय में गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय का पदार्पण हुआ। आसन्न विधानसभा चुनाव की तैयारियों के जुगाड़-जंतर में लगे श्री महतो के यहां श्री पांडेय का आगमन की सूचना बाघमारा क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गई। इस खबर ने सूरज महतो के विरोधियों की नींद उड़ा दी है या यूं कहें बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। वहीं दूसरी तरफ पूर्व सांसद श्री पांडेय ने जाते-जाते अपने पीछे बाघमारा में आने वाले राजनीतिक तूफान के संकेत भी छोड़ गए हैं। पूर्व सांसद सह भाजपा के कद्दावर नेता रविंद्र कुमार पांडेय के जनशक्ति दल के प्रधान कार्यालय कांको पहुंचने पर संगठन के अध्यक्ष सूरज महतो ने गुलदस्ता भेंटकर पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। श्री पांडेय वहां घंटों रूके और श्री महतो के साथ मंत्रणा की। जनशक्ति दल से जुड़े लोगों ने बताया कि पूर्व सांसद ने आशीर्वाद देते हुए कहा है कि बाघमारा में बदलाव के लिए वे सूरज महतो के साथ हर मोर्चे पर खड़े हैं। श्री पांडेय ने कहा है कि बाघमारा में सुशासन व सुव्यवस्था कायम करने के लिए वे पार्टी लाइन से उपर उठकर सूरज के साथ हैं। राजनीतिक जानकारों ने बताया कि गुरू-चेला का एकबार फिर से एक मंच पर आना कहीं न कहीं बाघमारा की राजनीति में बदलाव की आहट है। यही वजह है कि श्री महतो के सिर पर पूर्व सांसद का हांथ पड़ना विरोधियों को नागवार गुजरने लगा है।
BAGHMARA : ‘गुरू-चेला’ का एक मंच पर आने से बाघमार की राजनीति में खलबली, बदलाव के लिए हर मोर्चे पर सूरज महतो के साथ:रविंद्र कुमार

**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.