बाघमारा: मंगलवार 5 दिसंबर को बाघमारा विधनासभा क्षेत्र के खरखरी कॉलोनी में जनशक्ति दल के बैनर तले बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो मौजूद थे। मौके पर दर्जनों युवा श्री महतो पर आस्था रखते हुए दल में शामिल हुए। दल से जुड़ने वाले सभी साथियों का संगठन के अगुवा श्री महतो ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी पानी, बिजली, सड़क एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के प्रतिनिधि जो लगातार 15 वर्षों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं परंतु समस्या जस की तस बनी हुइ है। उम्मीदों व आशाओं के बावजूद विकास की किरणें नजर नहीं आ रही है। श्री महतो ने कहा कि वे लगातार विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर हैं। सभी जगह लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि नउम्मीद हो चूकी जनता का जनशक्ति दल के प्रति विश्वास जगा है, इसलिए लगातार विभिन्न क्षेत्रों से लोग संगठन से जुड़ रहे हैं।
BAGHMARA : बाघमारा विधनासभा क्षेत्र की जनता सुविधाओं से हैं वंचित:सूरज महतो
