BAGHMARA : जनसंपर्क अभियान का 17 वां दिन जनशक्त‍ि दल का कारवां पहुंच बाघमारा विधानसभा के छत्रुटांड, आशीर्वाद के लिए उठने लगे हैं लोगों के हांथ

लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मिल रही है ताकत:सूरज महतो

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

बाघमारा: जनशक्त‍ि संपर्क अभियान का बुधवार 27 दिसंबर को 17 वां दिन है। ज्यों-ज्यों दिन गुजरते जा रहे हैं जनशक्त‍ि दल सुप्रीमो सूरज महतो के इरादे और भी मजबूत होते जा रहे हैं। श्री महतो पूरे जोश के साथ अभियान में निकल रहे हैं। अभियान की कामयाबी की चर्चाएं अब विधानसभा क्षेत्र विभिन्न इलाकों में होने लगी है। श्री महतो की कठिन परिश्रम और उनकी जीवटता के सामने अब सभी बधाएं दूर होने लगी है। श्री महतो के इरादों को देखते हुए लोगों के हांथ खुद ब खुद आशीर्वाद के लिए उठने लगे हैं। आज श्री महतो का कारवां बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के छत्रुटांड पंचायत पहुंचा। श्री महतो के अभियान की चर्चाएं वहां पहले से थी। लिहाजा सैंकड़ों युवा भी उनके कारवां में शामिल होकर श्री महतो की हौसला अफजाई की। श्री महतो दसतक देते उससे पहले लोग दरवाजे पर खड़े मिलते। वे श्री महतो के सिर पर हांथ रखकर आशीर्वाद देते और कहते विजयी भव: । दृष्‍य को देखकर श्री महतो के साथ चल रहे उनके समर्थक भी पूरे जोश में दिखे। इस दौरान पंचायत के एक-एक मुहल्ले का दौरा किया। दौरे में श्री महतो आसन्न विधानसभा में समर्थन की जहां तलब कर रहे थे वहीं अवाम की समस्या भी जानने की कोशिश की। लोगों ने बतौर आशीर्वाद एक मुट्ठी चावल दान किया। श्री महतो ने कहा कि जनसंपर्क अभियान में मिल रहे प्यार और समर्थन से वे अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहे यही आशीर्वाद और प्यार उन्हें परिवर्तन की लड़ाई लड़ने में शक्त‍ि प्रदान रही है। श्री महतो ने कहा कि वर्तमान व्यवस्था से लोग उब चुके हैं और सभी विधनसभा क्षेत्र में परिवर्तन चाह रहे हैं।  ‍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *