BAGHMARA | जनशक्ति दल पर बढ़ी है लोगों की आशा और विश्वास:सूरज महतो

लोयाबाद | शनिवार 28 अक्टूबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बांसजोड़ा में जनशक्ति दल के बैनर तले आमसभा का आयोजन किया गया। आमसभा को संबोधि‍त करते हुए संगठन के सुप्रीमो सूरज महतो ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण बाघमारा चरागाह बन गया है। इस क्षेत्र में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। बाघमारा के लोग जनशक्ति दल की ओर आशा और विश्वास की निगाहों से देख रहे हैं। श्री महतो ने कहा कि इन्हीं आशा और विश्वास के कारण आज हजारों लोग जनशक्ति दल से जुड़ रहें हैं। जनशक्ति दल बाघमारा की जनता को निराश नहीं होने देंगा। बैठक में काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *