BALIYAPUR | बिरसिंहपुर पंचायत स्थित बेलियाबाद गांव में शनिवार को सनोत संथाल संताल समाज से जुड़े लोगों ने समाज के एक प्रेमी युगल की शादी गांव के बूढ़ा बूढ़ी थान ( देवस्थल) में रचा दी। बेलियाबाद गांव के लखींद्र किस्कू का प्रेम प्रसंग बरमसिया स्थित भूदा गांव की सोनी हेंब्रम से काफी दिनों से चला रहा था। बताया जाता है कि प्रेमिका युवती को नजरअंदाज कर प्रेमी लखींद्र किस्कू ने जब दूसरे जगह शादी करने का प्रयास करने लगा तब मामला समाज के सामने आया। शनिवार को समाज से जुड़े लोगों की बैठक बेलियाबाद गांव में हुई। बैठक में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका युवती से शादी करने को हामी भर दिया। मौके पर समाज के लोगों ने गांव के बूढ़ा बूढ़ी थान ( देवस्थान) पर ही संताल रीति रिवाज से दोनों की शादी रचा दी गई। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे। बैठक में गांव के मांझी हाड़ाम लखींद्र किस्कू, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र मुर्मू, ईश्वर मरांडी, मदन महतो, सोमनाथ सोरेन समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
Related Posts
BALIYAPUR : गार्डन में खेल रहा बालक को सांप डंसा, इलाज के दौरान मौत
लियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल में मंगलवार को अपने घर के गार्डन में खेल रहा था उसी दौरान विमान लहा के 7 वर्षीय पुत्र अभिरूप लहा को सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों के द्वारा घर पर ही बच्चे का फर्स्ट एड किया गया वही उसकी हालत बिगड़ने पर उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए लाया गया जहां उपचार के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई।
BALIYAPUR | बांस शिल्पियों का चल रहे 2 माह का प्रशिक्षण शिविर का सांसद पीएन सिंह ने किया उद्घाटन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp DHANBAD | बुधवार को बेलगढिया बलियापुर में कार्यालय…
BALIYAPUR | प्रधानखंता हाई स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp BALIYAPUR | राजकीयकृत उच्च विद्यालय प्रधानखंता में गुरुवार…