
BALIYAPUR | बिरसिंहपुर पंचायत स्थित बेलियाबाद गांव में शनिवार को सनोत संथाल संताल समाज से जुड़े लोगों ने समाज के एक प्रेमी युगल की शादी गांव के बूढ़ा बूढ़ी थान ( देवस्थल) में रचा दी। बेलियाबाद गांव के लखींद्र किस्कू का प्रेम प्रसंग बरमसिया स्थित भूदा गांव की सोनी हेंब्रम से काफी दिनों से चला रहा था। बताया जाता है कि प्रेमिका युवती को नजरअंदाज कर प्रेमी लखींद्र किस्कू ने जब दूसरे जगह शादी करने का प्रयास करने लगा तब मामला समाज के सामने आया। शनिवार को समाज से जुड़े लोगों की बैठक बेलियाबाद गांव में हुई। बैठक में प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका युवती से शादी करने को हामी भर दिया। मौके पर समाज के लोगों ने गांव के बूढ़ा बूढ़ी थान ( देवस्थान) पर ही संताल रीति रिवाज से दोनों की शादी रचा दी गई। इस दौरान दोनों पक्ष के लोग मौजूद थे। बैठक में गांव के मांझी हाड़ाम लखींद्र किस्कू, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र मुर्मू, ईश्वर मरांडी, मदन महतो, सोमनाथ सोरेन समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
हमें डोनेट करने के लिए, नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करें