BALIYAPUR | बलियापुर प्रखंड के आमटाल गांव में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सीटु के बैनर तले आनंदमय पाल की अध्यक्षता में एक प्रेस कांफ्रेंस रखा गया प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्ष 1990 से 1995 की अवधि में विशेष द्वारा जमीन अधिकृत कर नियोजन देने की बात रहे थी इस दौरान कई सारे आंदोलन किए गए इसमें महज 12 लोगों को ही नियोजन मिल पाया लेकिन बीते कुछ दिनों से आमटाल निवासी कार्तिक गोराई का आनंदमय पाल पर फर्जी तरीके से उनके जमीन का मुवावजा और नियोजन दूसरे को दिलाने का आरोप लगाया जा रहा है बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केन्द्रीय सचिव आनंदमय पाल ने किया ने कहा कि हमारा ट्रेड यूनियन मजदूरों को हक और अधिकार दिलाने के लिए कंपनी के मैनेजमेंट से हमेशा लड़ते आई है ऐसे में जब बीसीसीएल के द्वारा जमीन का अधिग्रहण किया गया उस समय कार्तिक गोराई का उम्र कम होने के कारण नौकरी नहीं मिला और वहीं नौकरी उसके बड़े भाई उपेंद्रनाथ गोराई को दिलाया गया। कार्तिक गोराई का मुझ पर आरोप लगाना बिलकुल गलत है। चुकी उपेंद्रनाथ कुछ दिन बाद रिटायर्ड होने वाले है ऐसे में इस तरह का आरोप कहीं न कहीं पैसे लेने के लिए लगाया जा रहा है।
Related Posts
BALIYAPUR | झारखण्ड कोलियरी श्रमिक यूनियन की केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा
गौतम रवानी के साथ सैकड़ों युवा हुए यूनियन में शामिल, यूनियन का महाधिवेशन एवं नई कमेटी का गठन 6 अगस्त…
BALIYAPUR | सामाजिक कार्यकर्ता स्व. शेफाली सेनगुप्ता को दी गई श्रद्धांजलि
DHANBAD | रविवार को बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत पंचायत भवन करमाटांड़ में साक्षरता अभियान व भारत ज्ञान विज्ञान समिति के…
BALIYAPUR | पलानी के महुलटांड ग्राम में हूल दिवस पर की गई संगोष्ठी का आयोजन
BALIYAPUR | सीपीआईएम बलियापुर सिंदरी लोकल कमिटी की ओर से पलानी के महुलटांड ग्राम में हूल दिवस के अवसर पर…