
BALIYAPUR | झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर व रीना मंडल ने शनिवार को दूधिया सहिस टोला में अपु पाठशाला का उद्घाटन किया। कहा कि सरकारी विद्यालयों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई नहीं होने से ग्रामीण इलाकों के बच्चे बांग्ला भाषा के पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। जिसे देखते हुए झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से प्रत्येक गांव में बांग्ला पढ़ाई के लिए पाठशालाएं खोली जा रही है। मौके पर बांग्ला वर्ण परिचय पुस्तक का वितरण किया गया। मौके पर उर्मिला देवी, जोशना देवी, अनीता देवी, मंगला देवी, संध्या सहिस, शिवानी सहिस, शकुंतला, पुष्पा, गोरी, परी, कविता, सविता, मुनमुन, वसंती, झाली, मंजू, ममता, चंपा, रीना, मालती, निकिता आदि मौजूद थे।