BALIYAPUR | झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक बेंगू ठाकुर व रीना मंडल ने शनिवार को दूधिया सहिस टोला में अपु पाठशाला का उद्घाटन किया। कहा कि सरकारी विद्यालयों में बांग्ला भाषा की पढ़ाई नहीं होने से ग्रामीण इलाकों के बच्चे बांग्ला भाषा के पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। जिसे देखते हुए झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से प्रत्येक गांव में बांग्ला पढ़ाई के लिए पाठशालाएं खोली जा रही है। मौके पर बांग्ला वर्ण परिचय पुस्तक का वितरण किया गया। मौके पर उर्मिला देवी, जोशना देवी, अनीता देवी, मंगला देवी, संध्या सहिस, शिवानी सहिस, शकुंतला, पुष्पा, गोरी, परी, कविता, सविता, मुनमुन, वसंती, झाली, मंजू, ममता, चंपा, रीना, मालती, निकिता आदि मौजूद थे।
Related Posts
BALIYAPUR | मासस नेत्री सीमा देवी के प्रयास से शिव मंदिर में दिया गया दो मेटल लाईट
BALIYAPUR | बेलगड़िया न्यू झरिया विहार कॉलोनी स्थित बड़ा शिव मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी के हाथों दिया गया दो…
BALIYAPUR : गार्डन में खेल रहा बालक को सांप डंसा, इलाज के दौरान मौत
लियापुर थाना क्षेत्र के आमटाल में मंगलवार को अपने घर के गार्डन में खेल रहा था उसी दौरान विमान लहा के 7 वर्षीय पुत्र अभिरूप लहा को सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों के द्वारा घर पर ही बच्चे का फर्स्ट एड किया गया वही उसकी हालत बिगड़ने पर उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए लाया गया जहां उपचार के दौरान बच्चे की मृत्यु हो गई।
BALIYAPUR | बिहार कोलयरी कामगार यूनियन के बैनर तले की गई प्रेसवार्ता
BALIYAPUR | बलियापुर प्रखंड के आमटाल गांव में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन सीटु के बैनर तले आनंदमय पाल की अध्यक्षता…