
BALIYAPUR | शुक्रवार को सीएसपी हयुमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया एवं झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में एनआईओएस सेंटर पर सभी ए जी वाई डबल्यू काफी उत्साहित दिखे। वर्ल्ड बैंक और झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘ तेजस्विनी परियोजना’ के अंतर्गत 14-24 वर्ष के किशारियों को 10वी की परीक्षा दिलाकर इन्हे शिक्षित किया जा रहा है। 6 माह की पढ़ाई के उपरान्त धनबाद में एनआईओएस के विभिन्न सेंटर पर इनकी परीक्षा चल रही है। सेंटर्स पर हयुमाना पीपुल तो पीपुल इंडिया के डीपीएम विमल राज ,स्कूल नेट के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर पाण्डेय एवब्रीयू टीम से जुली विभिन्न सेंटर्स का दौरा किया। परीक्षा सम्बन्धी साथ ही सेंटर पर जानकारी प्राप्त किये।