KATRAS | कतरास कॉलेज में अभाविप की बैठक हुई संपन्न, प्राचार्य को सौंपा गया पाँच सूत्री माँगपत्र

KATRAS | शुक्रवार को कतरास कॉलेज में स्वयं स्वर्ण की अध्यक्षता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गयी जिसमें “कॉलेज में पठन-पाठन की सुचारु व्यवस्था” विषय पर चर्चा की गयी। बैठक में विद्यार्थियों ने कॉलेज में व्याप्त समस्याओं व उनके समाधान के बारे में चर्चा की। बैठक के पश्चात सभी विद्यार्थी प्राचार्य से मिले व उन्हें पांच सूत्री माँग पत्र सौंपा जिसमें नये सत्र में इंटर के नामांकन, बस सुविधा की शुरुआत, मास्टर रुटिन, पार्किंग की व्यवस्था व सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की माँग की। कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण ने कहा कि सभी दसवीं पास विद्यार्थी एडमिशन के लिए भटक रहे है जिनका नामांकन जल्द लिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा के दौरान मोटरसाइकिल चोरी का मामला भी सामने आया है जिससे बचने के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था व सभी जगहों पे सीसीटीवी कैमरे लगाना आवश्यक है। प्राचार्य से अन्य मुद्दों पर भी विद्यार्थी परिषद की बात हुई जिसपर प्राचार्य ने कुलपति से बात करके बताया कि एक हफ्ते के भीतर इंटर में नामांकन शुरू होगा व बाइक चोरी से बचने के लिए कतरास थाना से आग्रह किया कि परीक्षा के दौरान गश्तीदल की तैनाती कॉलेज में करे। मौके पर बीबीएमकेयू सह संयोजक शिवम रवानी, झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी प्रेरणा शौनक, कतरास नगर मंत्री काजल कुमारी, कतरास कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, मंत्री सुशांत कुमार, सह मंत्री पूजा सिंह व अंजली कुमारी, आलोक सिन्हा, प्रेम राज, विवेक कर्मकार, पिंटू कर्मकार, राहुल कर्मकार, अभिनव सिंहा, पायल कुमारी, जयंती कुमारी, अनुराग महतो, गोपाल केवट, विक्रम कुमार, अनिकेत गुप्ता, सौरव गुप्ता, रोहित दे, अनुज सिंह, सिन्टु मुखर्जी, रुचि कुमारी, प्रेम उपाध्याय व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *