
DHANBAD | रविवार को बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत पंचायत भवन करमाटांड़ में साक्षरता अभियान व भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रारंभिक काल के साथी सह मुख्य प्रेरक, सामाजिक कार्यकर्ता स्व.शेफाली सेनगुप्ता का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ धनबाद, प्रखंड साक्षरता वाहिनी बलियापुर व ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद द्वारा किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष मो. हकीमुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया।मुख्यरूप से मंचासिन में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मो. कुर्बान अंसारी,ऑल इंडिया साक्षरता प्रेरक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीत कुमार भंडारी,सचिव भोला नाथ राम,मधेश्वर नाथ भगत,उप मुखिया किशोर रवानी उपस्थिति थे।सर्व प्रथम स्व.शेफाली सेनगुप्ता के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एक मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी गई।मो. कुर्बान अंसारी द्वारा कहा गया की स्व. शेफाली सेनगुप्ता सामाजिक कार्यकर्ता थी, शेफाली सेन करमाटांड़ में खरीकाबाद से आने के बाद यहीं से इनका साक्षर भारत कार्यक्रम में वर्ष 2010 से प्रेरक के रूप में इनका कार्यशैली के वजह से चयन किया गया, तब से लगातार सामाजिक कार्य करती रही।इस श्रद्धांजलि सभा को सफल करने में कौशल्या देवी, गुड़िया देवी,जयंत कुमार,चिंता देवी, सुनीता देवी, व पूर्णिमा देवी आदि का सहयोग रहा।