कतरास: पाण्डेडिह छः नंबर के ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि करीब 12 वर्षों से बीसीसीएल प्रबंधक विस्थापन करने का अश्वासन देते आ रहा है। मगर आज तक हमलोगों को विस्थापित नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमलोग मौत के मुंह में रहने को विवस है। जब जब बस्ती में भू-धसान होता है तब प्रबंधक मौके पर पंहुच चिंहित लोगों को विस्थापित कर चलते बनते है। बीसीसीएल प्रबंधक को आम लोगों के सुख सुविधा से कोई मतलब नहीं है, जब उन्हें परियोजना विस्तारीकरण में कठिनाई आती है तब वह ग्रामीणों को प्रलोभन देना शुरू कर देते हैं। प्रबंधक सिर्फ और मौखिक जमीन उपलब्ध करवाते हैं, सभी सुख सुविधाएं के साथ विस्थापन का बात करते हैं। जब उनका काम निकल जाता है तो, प्रबंधक कुंभकर्णी निंद्रा में सो जाता हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग मजदुरी कर अपना परिवार का भ्रण पोषण करतें हैं। अगर बिसीसीएल प्रबंधक हमलोग कों जमीन दें भी देता है तो हमलोग अपना आशियाना बनाने में असमर्थ हैं। कंपनी का बहुत सारा आवास खाली पड़ा है, मगर प्रबंधक उसमें हमलोंग जानें नहीं दें रहें हैं। प्रदर्शन के सुचना पर कतरास महाप्रबंधक ने ग्रामीणों को साभागार में बुला उनकी समस्या से अवगत होते हुए कहा कि पिण्डेडिह छः नंबर के ग्रामीणों को जल्द से जल्द सभी सुविधाएं के साथ विस्थापित किया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी भरी लहजे में कहा कि अगर समयानुसार हमलोग कों सभी मुलभूत सुविधा के साथ विस्थापित नहीं किया जाता है तो एकेडब्लूएमसी का चक्का जाम कर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर देवकुमारी देवी, विकास चौहान, रविन्द्र चौहान, रामराज राय, नन्द लाल चौहान, देवकुमार चौहान, पार्वती देवी, संजय चौहान, सुनिल चौहान, मंजु देवी, विरेन्द्र चौहान, रिना देवी, गुड्डू चौहान, कृष्णा पासवान, रंजीत पासवान, रंजन पासवान, चंद्रमा चौहान, चंवा देवी, विकास कुमार गोविंद चौहान, चंद्रमा देवी, दिनेश चौहान, पुजा देवी आदि उपस्थित थे।
Related Posts
KATRAS : शहादत दिवस पर महान क्रान्तिकारियों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि!
र्वप्रथम शहीद अशफाक उल्ला खां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित साथियों ने श्रद्धांजलि दी।सभा को जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ मृणाल, बीसीकेयू केंद्रीय सचिव कंचन महतो, निमाई मुखर्जी, उमेश ऋषि, नरेश दास, बिष्णु कुमार, परवेज इकबाल, नारायण प्रजापति, धर्मजी, प्रदीप महतो, साजन महतो, संजय महतो, हरीश बाउरी, अमर बाउरी, राकेश महतो, चरामदास भुइंया, अमृत महतो आदि दर्जनों लोगों ने सम्बोधित किया। झामुमो सहित कई संगठनों के नेतागण ने श्रद्धांजलि दी। प्रेस प्रतिनिधि अजय राणा एवं डेकोरेशन एसोसिएशन के बिल्लु दा ने प्रतिमा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
Dhamake ke saath Fati Dharti: गोविंदपुर एरिया के आगरडीह में जोरदार आवाज के बाद भू-धंसान, क्षेत्र में अफर-तफरी का माहोल
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास: बीसीसीएल (B.C.C.L.) गोविंदपुर एरिया तीन (GOVINDPUR AREA-III)…
स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव की मनाई गई शहादत दिवस
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी-महान क्रांतिकारी…