कतरास: पाण्डेडिह छः नंबर के ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर कतरास क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए बीसीसीएल प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि करीब 12 वर्षों से बीसीसीएल प्रबंधक विस्थापन करने का अश्वासन देते आ रहा है। मगर आज तक हमलोगों को विस्थापित नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमलोग मौत के मुंह में रहने को विवस है। जब जब बस्ती में भू-धसान होता है तब प्रबंधक मौके पर पंहुच चिंहित लोगों को विस्थापित कर चलते बनते है। बीसीसीएल प्रबंधक को आम लोगों के सुख सुविधा से कोई मतलब नहीं है, जब उन्हें परियोजना विस्तारीकरण में कठिनाई आती है तब वह ग्रामीणों को प्रलोभन देना शुरू कर देते हैं। प्रबंधक सिर्फ और मौखिक जमीन उपलब्ध करवाते हैं, सभी सुख सुविधाएं के साथ विस्थापन का बात करते हैं। जब उनका काम निकल जाता है तो, प्रबंधक कुंभकर्णी निंद्रा में सो जाता हैं। उन्होंने कहा कि हमलोग मजदुरी कर अपना परिवार का भ्रण पोषण करतें हैं। अगर बिसीसीएल प्रबंधक हमलोग कों जमीन दें भी देता है तो हमलोग अपना आशियाना बनाने में असमर्थ हैं। कंपनी का बहुत सारा आवास खाली पड़ा है, मगर प्रबंधक उसमें हमलोंग जानें नहीं दें रहें हैं। प्रदर्शन के सुचना पर कतरास महाप्रबंधक ने ग्रामीणों को साभागार में बुला उनकी समस्या से अवगत होते हुए कहा कि पिण्डेडिह छः नंबर के ग्रामीणों को जल्द से जल्द सभी सुविधाएं के साथ विस्थापित किया जाएगा। ग्रामीणों ने चेतावनी भरी लहजे में कहा कि अगर समयानुसार हमलोग कों सभी मुलभूत सुविधा के साथ विस्थापित नहीं किया जाता है तो एकेडब्लूएमसी का चक्का जाम कर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। मौके पर देवकुमारी देवी, विकास चौहान, रविन्द्र चौहान, रामराज राय, नन्द लाल चौहान, देवकुमार चौहान, पार्वती देवी, संजय चौहान, सुनिल चौहान, मंजु देवी, विरेन्द्र चौहान, रिना देवी, गुड्डू चौहान, कृष्णा पासवान, रंजीत पासवान, रंजन पासवान, चंद्रमा चौहान, चंवा देवी, विकास कुमार गोविंद चौहान, चंद्रमा देवी, दिनेश चौहान, पुजा देवी आदि उपस्थित थे।
Related Posts
Chhatabad 10 Number Me Dr. BR Ambedkar Ki Murti Ka Kiya Gaya Anawaran | बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी सूरज महतो ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को किया नमन
कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी पोदीन भुईयां एवं सभा की समाप्ति एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी राजेश भुईया ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया गया। साथ ही कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत प्रतीकात्मक ब्लू रंग का अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया।
KISAN ANDOLAN : राष्ट्र व्यापी भारत बंद के समर्थन में बीसीसीएल मजदूरों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन
यूनियन नेताओं ने केंद्रीय सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। विभिन्न कार्यस्थलों में भ्रमण कर बीसीसीएल के कोलियरी कार्यालय के समक्ष बीसीकेयू सह सीटू नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में सभा की गई।
मंगला आरती समिति कतरास एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद सेवा संस्थान तत्वावधान में ‘एक शाम देश के वीर शहीदों के नाम’ कायर्यक्र का आयोजन
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp कतरास । 78 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर…