बीसीसीएल की वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के वर्कशॉप की चहारदीवारी गिरने से बालक घायल

कतरास : बीसीसीएल की वेस्ट मोदीडीह कोलियरी के वर्कशॉप की चहारदीवारी बुधवार को अचानक गिर गई. इसकी चपेट आकर में बगल के आवास में खेल रहा एक लड़का घायल हो गया. घायल लड़का साजन कुमार भुइयां (12 वर्ष) स्थानीय निवासी सुरेश भुइयां का नाती है. उसके सिर में गहरी चोट लगी है. उसे इलाज के लिए कतरास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. मलबे में दबकर उक्त घर की एक बाइक, टीवी समेत घर के अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए.खबर पाकर कोलियरी प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद जख्मी बच्चे के इलाज के लिए सहायता राशि देने का आश्वासन दिया. उक्त परिवार को सुरक्षित स्थान पर आवास उपलब्ध कराने की भी बात कही. बताया गया कि साजन भुइयां सिनीडीह का रहने वाला है. वह 10 दिन पहले अपने ननिहाल वेस्ट मोदीडीह आया था. वह घर के अंदर ही खेल रहा था, तभी अचानक तेज आवाज के साथ वर्कशॉप की चहारदीवारी गिर गई.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp