Wednesday, September 18, 2024
Homeधनबादउपायुक्त ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, टुंडी का निरीक्षण, किचन...

उपायुक्त ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, टुंडी का निरीक्षण, किचन में साफ-सफाई रखने व छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन परोसने के निर्देश

बच्चियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता, सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही- उपायुक्त

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने टुंडी प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की बच्चियों ने उपायुक्त का स्वागत किया एवं खुद से बनाए पुष्पगुच्छ एवं पेंटिंग भेंट की। इस दौरान उन्होंने वार्डन से आवासीय विद्यालय में रह रहे बच्चियों की जानकारी ली।
उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने विद्यालय के किचन व होस्टल के अन्य कमरों का भी निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वार्डन को किचन की साफ-सफाई रखने व बच्चियों को मेन्यू के अनुसार ही गुणवत्तापूर्ण खाना परोसने की बात कही।वहीं अकाउंटेंट को विद्यालय में आवश्यक वस्तुओं की आपुर्ति समय पर सुनिश्चित कराने की बात कही साथ ही शौचालय की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने पर भी बल दिया। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय की शिक्षिकाओं से शिक्षा और अन्य सुविधाओं से संबंधित सवाल किया। उपायुक्त ने छात्राओं से भी बात कर समास्याओं को जानने की कोशिश की। उपायुक्त ने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से मुलाकात कर उनके पठन-पाठन और विद्यालय में मिल रही सुविधाओं के संदर्भ में जानकारियां ली।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, सीसीटीवी समेत कई अन्य बिंदुओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों का कैंपस परिसर में आना-जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार से पुरुष हॉस्टल में प्रवेश नहीं करेंगे। सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था रखना हमारी जिम्मेदारी है और इसका पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता। वहीं किचन में कोयला पर खाना पकता देख उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए 1 हफ्ते के अंदर गैस सिलेंडर लगवाने हेतु निर्देशित किया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निशु कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार चौरसिया, टुंडी अंचल अधिकारी श्री जितेंद्र प्रसाद , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री आलोक कुमार मिश्रा समेत मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023