बीसीसीएल ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी विदाई और किया सम्मान

धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 31 जुलाई को कोयला भवन में सेवानिवृत्ति-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने की। समारोह में निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह तथा महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा ने भी सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने सभी कार्मिकों को सफ़लता पूर्वक कंपनी की सेवा करने के लिए बधाई एवं धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों से जुड़े रहने के लिए संवाद कार्यक्रम शुरु किया गया है। निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को कम्पनी से प्राप्त होने वाली धनराशी का समझदारी से उपयोग करने की सलाह दी। निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह ने कहा कि, सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों का कम्पनी के संघर्ष से उत्थान में अति महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिकों को निदेशक गणों ने शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिह्न आदि देकर सम्मानित किया इस विशेष अवसर पर सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp