धनबाद : आरपीएफ ने धनबाद स्टेशन से एक साइबर ठग को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक एनाइस्लामपुर झरिया निवासी नियाज अंसारी का बेटा समीर अंसारी है. उसे शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़कर हावड़ा जाना था. हावड़ा से फ्लाइट लेकर चेन्नई और वहां से वह कोलंबो (श्रीलंका) भागने की फिराक में था. इसी बीच उसे पकड़ लिया गया. समीर अंसारी के खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है. हाल में ही बेकारबांध के रहने वाले एक व्यक्ति के खाते से भी 49 लाख रुपये की ठगी की गयी थी. यह राशि भी समीर के खाते में आयी थी. बुधवार की देर रात साइबर पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. उसके खिलाफ रांची साइबर थाना में 25 जुलाई को कांड संख्या 179/24 दर्ज है. उसपर धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61 बीएनएस तथा धारा 66(बी), 66(सी), 66(1) आइटी एक्ट दर्ज है.आरपीएफ ने बिछाया था जाल रांची साइबर सेल की डीएसपी नेहा वाला ने आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार को सूचना दी कि मो समीर अंसारी साइबर अपराधी है. वह शक्तिपूंज या शताब्दी एक्सप्रेस से धनबाद से हावड़ा जाने वाला है. उन्होंने उसकी तस्वीर भी भेजी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रेसुब पोस्ट धनबाद के अधिकारी व जवानों ने सादे लिबास में धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात व आठ की घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की. इसी दौरान आपीएफ को रांची से समीर का लोकेशन दिया गया, जो धनबाद स्टेशन के आसपास दिख रहा था. शक्तिपूंज एक्सप्रेस के धनबाद स्टेशन पर आने पर कालका छोर ब्रिज के पास फोटो से उसकी पहचान की गयी. उसके बाद उसे पकड़ लिया गया.पकड़ाये युवक की पहचान कराने के लिए उसका फोटो लेकर रांची साइबर सेल में भेजा गया. डीएसपी ने उसकी पहचान समीर अंसारी के रूप में की. इसके बाद देर रात साइबर थाना रांची के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार राय दल बल के साथ आरपीएफ धनबाद पोस्ट पहुंचे. प्रक्रिया पूरी कर उसे सौंप दिया गया. मो समीर अंसारी के पास जो नंबर है, उसका नेटवर्क श्रीलंका में नहीं है. उसने नंबर पोर्ट कराने के लिए आवेदन किया था. इसपर उस सिमकार्ड कंपनी की ओर से उसे फोन किया गया था. पोर्ट कराने का कारण पूछा गया, तो उसने श्रीलंका जाने की बात कही. इसके बाद ही मामले की जानकारी साइबर थाना रांची को दी गयी
Related Posts
बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण के लिए 16 अक्तूबर को निकाला जाएगा कैंडल मार्च: हलीमा एजाज
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp महुदा, 14 अक्तूबर: नॉवेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी…
ग्रीन लाइफ एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण और हम विषय पर आईएसएल झरिया में सेमिनार का हुआ आयोजन
हम लोग मिलकर झरिया में इस वर्ष दस हजार पौधे लगा कर उसकी रक्षा करेंगे । डॉ मनोज ने कहा की झरिया के वायु प्रदूषण का दुष्प्रभाव गर्भ में पल रहे बच्चों के मस्तिष्क तक पहुंच रहा है । प्रदूषण के कारण लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । जन जीवन को बचाने के लिए हमे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा ।
झरयिा:चलाया गया पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp झरिया। बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत झरिया विहार कॉलोनी…