Saturday, September 14, 2024
HomeसिंदरीLokSabha Election 2024: भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील के साथ...

LokSabha Election 2024: भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील के साथ धनाबाद के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सिंदरी में चलाया गया संघन जनसंपर्क अभियान, बोले भाजपा नेता वशिष्‍ठ चौहान-गरीब-गुरवों की आवाज हैं ढुल्लू महतो

सिंदरी: धनबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के समर्थकों ने भी कमर कस ली है। शनिवार 6 अप्रैल को भाजपा के वरिष्ठ नेता वशिष्‍ठ चौहान के नेतृत्व में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में संघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया। 10 लाख पार का लक्ष्‍य निर्धारित करते हुए मटियाला पंचायत के माचामहुल गांव के मतदाताओं से श्री महतो के पक्ष में कमल छाप पर वोट करने की अपील की गई। बुथ संख्‍या 189 एवं 190 के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिय नेता श्री चौहान ने कहा कि धनबाद के भाजपा उम्मीदवार श्री महतो ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो गरीब-गुरबों की बात करते हैं। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि श्री महतो गरीब, किसान, मजदूर और असहायों के प्रति उनकी संवेदना किसी से छुपी हुई नहीं है। जरूरतमंदों को मदद करने से वे कभी भी पीछे नहीं हटे। महिला सशक्त‍िकरण में ढुल्लू महतो की अलग पहचान रही है। युवा बेरोजगारों को रोजगार के प्रति श्री महतो हमेशा से गंभीरता दिखाई है। श्री चौहान ने ग्रामीणों को आह्वान करते हुए भारी मतो सें श्री महतो को विजयी बनाने की अपील की। इसपर वहां के ग्रामीणों ने एक स्वर में  श्री महतो को वोट करने का आश्‍वासन दिया। मौके पर वार्ड संख्‍या पांच के पार्षद राजेंद्र प्रसाद, पप्पू सिंह, मुकेश झा, भरत महतो, केदार रजक, कारू पासवान, तापस मंडल, गंणेश मंडल, फूलचंद सोरेन, गौतम चक्रवर्ती आदि सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023