नई दिल्ली । भारत में कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-अगस्त के बीच सालाना आधार पर 6.48 प्रतिशत बढ़कर 384.08 मिलियन टन (एमटी) हो गया है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में यह 360.71 मिलियन टन था। कोयला मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की ओर से वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से अगस्त के बीच 290.39 एमटी कोयले का उत्पादन किया है। इसमें सालाना आधार पर 3.17 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। पिछले वित्त वर्ष में समान अवधि में कोयला उत्पादन 281.46 एमटी था। कैप्टिव और अन्य संस्थाओं से भी कोयला उत्पादन में तेज ग्रोथ देखने को मिली है। अप्रैल से अगस्त के बीच इनका कोयला उत्पादन 68.99 एमटी रहा है। इसमें सालाना आधार पर 30.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल यह आंकड़ा 52.84 मिलियन टन था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोयला उत्पादन के क्षेत्र में बीते चार वर्षों से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। 2019-20 में यह आंकड़ा 730.9 मिलियन टन था। वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत से अगस्त तक कुल 412.07 एमटी (प्रोविजनल) कोयला पावर प्लांट तक पहुंचाया गया है, जो कि पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 391.93 एमटी में था। इसमें सालाना आधार पर 5.14 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। सीआईएल की ओर से समीक्षा अवधि में 309.98 एमटी कोयला पावर प्लांट तक पहुंचाया गया है। इसमें सालाना आधार पर 1.51 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। पिछले साल यह आंकड़ा 305.37 एमटी था। कैप्टिव और अन्य संस्थाओं द्वारा पावर प्लांट को 76.95 एमटी कोयला भेजा गया है। इसमें सालाना आधार पर 31.48 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, पिछले साल यह आंकड़ा 58.53 एमटी था। वित्त वर्ष 2023-24 में देश के कोयला उत्पादन में 11.7 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी और यह 997.83 मिलियन टन रहा था। बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार भी कोयला उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है, जिससे विदेशों से कोयला आयात को कम किया जा सके।
Related Posts
NEW DELHI | 8 साल की बच्ची के रेपिस्ट को सजा-ए-मौत, जज बोले- ‘इसको जिंदा रहने का हक नहीं, मरने तक फंदे पर लटकाया जाए’
NEW DELHI | यूपी के औरैया में 8 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद नृशंस हत्या के मामले…
NEW DELHI | बाप रे…1649 करोड़ का घर! कौन हैं PANKAJ और RADHIKA, जिन्होंने खरीदा इतना कीमती बंगला, क्या है इसमें खास
NEW DELHI | इन दिनों भारतीय मूल के अरबपति बिजनेसमैन पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल जबरदस्त चर्चा में…
Delhi CM पद की शपथ | आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री
Delhi CM पद की शपथ | नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद…