नई दिल्ली । भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या पर तीन साल तक भारतीय बाजारों में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई 2006 से 2008 के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) के रास्ते से भारतीय प्रतिभूतियों में पैसा लगाने के लिए की गई है। पूर्व शराब कारोबारी को तीन साल तक किसी भी लिस्टेड कंपनी से जुड़ने पर भी रोक लगा दी गई है। सेबी ने माल्या की सभी सिक्योरिटी होल्डिंग्स को फ्रीज करने का आदेश दिया है, जिसमें म्यूचुअल फंड यूनिट्स भी शामिल हैं। माल्या ने मैटरहॉर्न वेंचर्स नाम की एक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) कंपनी के जरिए अपने ही समूह की भारतीय कंपनियों के शेयरों में अप्रत्यक्ष रूप से कारोबार किया। इस तरह से उन्होंने प्रतिभूति बाजार में अपने निवेश की असली पहचान को छिपाया। सेबी ने कहा कि माल्या ने अपनी पहचान छिपाकर मैटरहॉर्न वेंचर्स नाम की एफपीआई कंपनी के जरिए निवेश किया, जो भारतीय कंपनियों के शेयरधारकों के हित के खिलाफ था। सेबी के आदेश के अनुसार इस एफपीआई कंपनी का इस्तेमाल हरबर्टसन्स और यूनाइटेड स्पिरिट्स (USL) जैसी शराब कंपनियों के शेयरों में लेन-देन के लिए किया गया। सेबी ने पाया कि मैटरहॉर्न वेंचर्स के पास हरबर्टसन्स के 9.98 प्रतिशत शेयर थे, जो वास्तव में प्रमोटर श्रेणी के थे और पूरी तरह से माल्या द्वारा फंडेड थे।
Related Posts
Kisan Protest : किसानों के दिल्ली कूच आज, सरकार के साथ बैठक रही बेनतीजा
किसानों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है। इसलिए हमारी 13 फरवरी को दिल्ली कूच जारी रहेगा। बता दें कि किसान मार्च में शामिल होने के लिए पंजाब के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली सुबह से निकल चुकी हैं।
NEW DELHI | 8 साल की बच्ची के रेपिस्ट को सजा-ए-मौत, जज बोले- ‘इसको जिंदा रहने का हक नहीं, मरने तक फंदे पर लटकाया जाए’
NEW DELHI | यूपी के औरैया में 8 साल की मासूम बच्ची से रेप के बाद नृशंस हत्या के मामले…
NEW DELHI | बाप रे…1649 करोड़ का घर! कौन हैं PANKAJ और RADHIKA, जिन्होंने खरीदा इतना कीमती बंगला, क्या है इसमें खास
NEW DELHI | इन दिनों भारतीय मूल के अरबपति बिजनेसमैन पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल जबरदस्त चर्चा में…