DHANBAD | गुरुवार 13 जुलाई को बीसीकेयू के वरिष्ठ एंव क्रांतिकारी साथी स्व.नन्द किशोर तिवारी की 18 वीं पुण्यतिथि भूली ‘ए’ ब्लॉक स्थित यूनियन कार्यालय में मनाया गया।साथ ही एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जसकी अध्यक्षता अरविंद तिवारी एंव संचालन देवीलाल महतो ने की ।श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से मासस के केंद्रीय सचिव हरी प्रसाद पप्पू उपस्थित थे। सभा को सम्बोधित करते हुए हरी प्रसाद पप्पू ने कहा की आज की चुनौती को सामना करने के लिए स्वर्गीय तिवारी की बताए हुए रास्ते एवं संघर्ष से प्रेरणा लेकर नए रूप से संघर्ष करने की संकल्प लेने की जरूरत है, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि सभा में मानस चटर्जी, बिंदा पासवान, पवन महतो, टेकलाल महतो, ए सी पाठक,संदीप कौशल, कैलाश प्रसाद,भगत राम महतो, निरंजन महतो, मकरध्वज महतो,दुलाल चन्द्र बाउरी,औरधेन्दु दत्ता,राहुल कुमार आदि शामिल थे l
Related Posts
हेमंत सोरेन के 13 वें मुख्यमंत्री बनने पर महागठबंधन ने मिठाई खिलाकर दी बधाई
धनबाद : हेमंत सोरेन के तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर महागठबंधन के नेताओं द्वारा भूली…
BHULI | पुण्यतिथि पर मो. रफी को दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि
BHULI | भारतीय सिनेमा के पार्श्वगायक मो. रफ़ी की पुण्यतिथि पर भूली बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप विवाह भवन…