Saturday, July 27, 2024
HomeभूलीBHULI | पुण्यतिथि पर मो. रफी को दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

BHULI | पुण्यतिथि पर मो. रफी को दी गई संगीतमय श्रद्धांजलि

BHULI | भारतीय सिनेमा के पार्श्वगायक मो. रफ़ी की पुण्यतिथि पर भूली बी ब्लॉक शिव मंदिर के समीप विवाह भवन में नव संकल्प ( एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था) द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई।स्थानीय कलाकारों ने मोहम्मद रफ़ी तू बहुत याद आया, दिल क़ा सुना साज आदि गीतों से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए समाजसेवी दिलीप सिंह ने कहा कि 31 जुलाई 1980 को मरहूम रफ़ी साहब ने दुनिया को अलविदा कह गए थे। मगर उनकी अमर आवाज युगों युगों तक लोगों के दिलों में राज करती रहेगी। स्थानीय कलाकारों ने मो. रफ़ी के कई गीत गाकर समा बांधा. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 5 बजे अतिथि सम्मान से हुआ.5:15 में सभी अतिथिगणो ने मो. रफ़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।5:30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ. जिसमें स्थानीय कलाकारों ने मो. रफ़ी के कई चर्चित गाने गाकर उनकी यादों को ताजा कर दिया। कलाकारों ने सौ बार जनम लेंगे.., जनम जनम का साथ है हमारा तुम्हारा.., किसी ने कहा है मेरे दोस्त बुरा मत कहो.., यही है तमन्ना..,न झटको जुल्फ से पानी..,तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है.., आने से उसके आए बहार.., सुहानी रात ढल चुकी.., दया शंकर ने दर्दे दिल दर्दे जिगर.., गुलाबी आंखे जो तेरी.. आदि गीत प्रस्तुत किया। मौके पर संतोष सिंह,पंकज सिंह,मानस रंजन पाल,नीलू कांत सिन्हा सारू सिंह,राजू प्रसाद हरि,मनमोहन सिंह,राणा प्रताप, ब्रजेश कुमार, बप्पी दत्ता, जितेंदर कुमार सिंह, जूही शर्मा, कैलाश गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments