पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई करते दिख रही है. वहीं राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का राज इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हत्या लूट जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है, लेकिन पुलिस भी अब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते दिख रही है. ताजा मामला पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर का बताया जा रहा है. जहां अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके घर से भारी मात्रा अवैध हथियार, कई जिंदा कारतूस सहित लाखों रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ब्यापुर गांव निवासी दलवीर कुमार और यशवीर कुमार के रूप में हुई है हालांकि छापेमारी के दौरान तीसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.
Related Posts
बिहार:श्रावणी मेले के दौरान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में भगदड़ 7 कांवड़ियों की मौत
घटना रविवार की देर रात करीब 12 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शी मनोज ने बताया, ‘मंदिर के पास फूल दुकानदारों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही अफरा-तफरी मची। लोग एक-दूसरे पर चढ़कर आगे बढ़ने लगे। मैं भी लाश के नीचे दबा हुआ था, लोगों ने मुझे खींचकर बाहर निकाला।
BIHAR : गया से कोलकात्ता जा रही यात्रियों से भरी बस को हाईवा ने मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत, धड़ से अलग हुआ कंडक्टर का सिर
बिहार के गया जिले में शुक्रवार की रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में बस के कंडक्टर की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में बस के कंडक्टर की मौत हो गई। हादसे इतना भयानक था कि कंडक्टर का सिर धड़ से अलग हो गया।
बिहार:नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने 80 घरों में लगा दी आग, कई मवेशी मरे, मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश
नवादा (एजेंसी)। बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने बुधवार को फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में…