पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई करते दिख रही है. वहीं राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का राज इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हत्या लूट जैसी घटनाएं देखने को मिल रही है, लेकिन पुलिस भी अब अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते दिख रही है. ताजा मामला पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर का बताया जा रहा है. जहां अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. इस दौरान उनके घर से भारी मात्रा अवैध हथियार, कई जिंदा कारतूस सहित लाखों रुपए बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान ब्यापुर गांव निवासी दलवीर कुमार और यशवीर कुमार के रूप में हुई है हालांकि छापेमारी के दौरान तीसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया.
बिहार:अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, दो नाली बंदूक, 3 देसी पिस्तौल और 5 लाख कैश बरामद
