Ad
VK Tutorials

बिहार:नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने 80 घरों में लगा दी आग, कई मवेशी मरे, मुख्‍यमंत्री ने दिया जांच का आदेश

नवादा (एजेंसी)। बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों ने बुधवार को फायरिंग करते हुए लगभग 80 घरों में आग लगा दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना की जाँच के आदेश दिए हैं। पूरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। इस घटना में कई मवेशी भी जलकर मर गए। पीड़ित ग्रामीणों ने गोलीबारी व मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। यह पूरी घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर की है। नदी किनारे बिहार सरकार की जमीन पर बसे लोगों के घरों को आग के हवाले किया गया है। गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया है। घटना की जानकारी मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।