बोकारो: बोकारो के बालीडीह इलाके में हुए गैंगरेप मामले में शामिल तीन आरोपियों को SIT ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। बोकारो के बालीडीह इलाके में हुए गैंगरेप मामले में शामिल तीन आरोपियों को SIT ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार गोड़ाबाली निवासी 25 वर्षीय पंकज सिंह उर्फ बिट्टू, 21 वर्षीय बेतिया बिहार निवासी कुंदन कुमार, 21 वर्षीय छपरा निवासी लक्ष्मण कुमार यादव को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।तीनों आरोपी क्रमश मिक्सचर कारखाना में बतौर मैनेजर व मजदूर काम कर रहे थे। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।आरोपियों पर जियाडा इंडस्ट्रियल एरिया में दुकान चलाने वाली 22 वर्षीय आदिवासी महिला का अपहरण कर तीन दिनों तक नजरबंद कर सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट व जाति सूचक शब्द के जरिए मान हनन करने का आरोप है। ज्ञात हो कि 15 अगस्त शाम दुकान बंद कर घर जाने के क्रम में आरोपियों ने महिला का अपहरण कर लिया था। तीन दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस सक्रियता की भनक लगते 17 अगस्त की रात पीड़िता को मुक्त कर दिया। इसके बाद खून से लथपथ पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पीड़िता ने 18 अगस्त की रात पुलिस को अपना बयान कलमबद कराया था।
Related Posts
BOKARO | देश के युवा कलाकारों को प्रोत्साहित करना कलोत्सव का मुख्य उद्देश्य:डॉ संध्या पुरेचा
संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष व BSL के अधिकारियों ने किया अमृत युवा महोत्सव का उदघाटन Telegram Group Join Now…
BOKARO | KASMAR का एक कुआं बना कौतूहल का कारण, दूर-दूर से आ रहे हैं देखने लोग
BOKARO | कसमार प्रखंड के मंजूरा में एक कुआं कौतूहल का विषय बना हुआ है. वजह यह है कि इसके…
Sharda Sinha || लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर बोकारो के कलाकारों ने जताया शोक
Sharda Sinha || लोकगायिका शारदा सिन्हा के निधन पर बोकारो के कलाकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए संगीत जगत…