Saturday, September 14, 2024
Homeअंतराष्‍ट्रीयप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम के बीच बातचीत |...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम के बीच बातचीत | श्रमिकों की भर्ती, रोजगार और स्वदेश वापसी को लेकर एक समझौते पर हुए हस्ताक्षर

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम के बीच बातचीत के बाद भारत और मलेशिया ने श्रमिकों की भर्ती, रोजगार और स्वदेश वापसी को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष इब्राहिम के बीच बातचीत के बाद भारत और मलेशिया ने डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर दस्तखत किए। मलेशियाई समकक्ष इब्राहिम के साथ बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-मलेशिया के बीच साझेदारी को पिछले दो वर्षों में नई गति के साथ बढ़ी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-मलेशिया साझेदारी को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक लेकर जाएगा। मलेशिया दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के संगठन ‘आसियान’ और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत का अहम साझेदार है। हम इसपर सहमत हैं कि भारत और आसियान के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की समीक्षा समय पर पूरी हो। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की डिजिटल भुगतान प्रणाली यूपीआई को मलेशिया के पेनेट से जोड़ने के लिए काम होगा। मलेशियाई समकक्ष इब्राहिम से बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने रक्षा क्षेत्र में सहयोग की नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम ने कहा कि हमने सभी मुद्दों पर चर्चा की, फिर चाहे वे संवेदनशील ही क्यों न हों, क्योंकि दोस्ती का असल अर्थ यही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

888starzpa on 05-10-2023
888starzpa on 01-10-2023
888starzpa on 07-10-2023
MatthewJak on 01-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
MatthewJak on 05-10-2023
33win on