JHARIA : गौरा के सोभेला चुनरिया, घाटे चले हरसाई। गंगा जी के निर्मल पनिया, अर्घ्य देवे जाईब हम जरूर। आदि भक्ती गाने के साथ पूरे कोयलांचल व झरिया शहर गुंजाइन रही।
कोयलांचल के साथ पूरे झारखंड वासियों ने चार दिनों तक चलने वाली आस्था के महा पर्व छठ पूजा रविवार की संध्या में छठ वार्तियों ने 36 घंटे के उपवास रख डूबते हुए भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देने का सर्वोपरि कार्य किया। दूसरी अर्घ्य सोमवार को उदयमान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद छठ महापर्व का कार्य संपन्न हो जायेगी। तत्पश्चात जल ग्रहण कर पूजा की समाप्ति होगी। छठ पूजा को लेकर सुबह से ही फल मंडियों में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ फलों की खरीदारी के लिए लगी रही। भक्तो ने अपने छमता अनुशार जमकर फलों की खरीदारी की। शाम होते ही जगह जगह पे समाजसेवियों द्वारा लाईटिंग बजा बत्ती के आलावे वैरिकेटिंग का भी व्यवस्था किया गया था। जिससे छठव्रतियों को छठ घाट जाने आने के क्रम में किसी प्रकार की कठिनाइयों एवं असुविधा का सामना न करना पड़े । स्थानीय समाजसेवियों द्वारा जगह जगह पर पंडाल लगाकर ईख,फल, फूल नारियल आदि का भी वितरण श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक किया। इसके अलावा झरिया थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में झरिया पुलिस के द्वारा छठ वर्तियों के बीच ईख, फल आदि का वितरण किया गया। इधर छठ घाट भी पूरी तरह से रंग बिरंगे लाइटों से सजाया गया था। जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही थी। गहरे पानी वाले तालाबों व नदियों में रेक्शो टीम की तैनाती किया गया था। साथ ही छठ घाटों पर छठ वर्तियों को लिए कपड़ा चेंज करने के लिए चेंजिंग रूम का भी व्यवस्था किया गया था।वही पुलिस प्रशासन पर्व को संपन्न कराने के लिए चौक चौराहों के आलावे छठ घाटों में छोटी-छोटी टीम में पुलिस वालों को तैनात किया गया था । मां मंगल चंडी स्थित तालाब चार नंबर, राजा तालाब, आनंद भवन, बिजली तलाव, सिंह नगर स्थित सिंह तालाब, चीन कोठी, विक्ट्री कोलियरी तालाब, घनुडीह जोरिया नदी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य देने का कार्य किया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से खासकर बकरीहाट मोड़ स्थित झरिया अंचलाधिकारी रामसुमन प्रसाद, इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के अलाबे शांति समिति के सदस्य भगत सिंह, विक्रमा यादब सुमन अग्रवाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह साथ कई समाजसेवी संस्थाओं के लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।