Chhath Puja 2024 || भाजपा जिला के मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी के आवास पर मनाया गया लोक आस्था का महा पर्व छठ, पुलिस-पत्रकार समेत गण्‍यमान्य शामिल हो किया प्रसाद ग्रहण

Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024 || लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा राजगंज डोमनपुर निवासी भाजपा जिला के मिडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी के आवास पर पहली बार धूम धाम से मनाया गया। कद्दू भात, खरना, शाम की अर्ध्य से लेकर सुबह की अर्ध्य तक श्रद्दालुओं की काफी भीड़ लगी रही ।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

प्रसाद ग्रहण करने वालो मे मुख्य रूप से राजगंज थाना प्रभारी अलिसा अग्रवाल टुंडी के एनडीए प्रत्याशी विकास महतो सहित सभी राजनितिक दल के नेता सहित क्षेत्र के गणमान्य समाजसेवी व पत्रकार शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सुदामा देवी , दिनेश कुमार रवानी , सीमा देवी , सावित्री देवी , गणेश रवानी , सुषमा देवी , अर्चना कुमारी , अनुराधा कुमारी , रुपा कुमारी अभि युक्त चन्द्रवंशी , हर्षित चन्द्रवंशी मनोज कुमार महतो , गंगाधर रवानी , तुषार कुमार रवानी , किशोर कुमार रवानी मनीष कुमार महतो , वीणा कुमारी , पिंटु कुमार रवानी , विवेक रवानी , सुमित कुमार रवानी , विदया सुधा ,अक्षत राज सहित दर्जनों लोगों ने अहम भूमिका निभाई !!