Chhath Puja || कतरास के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्टॉल लगाकर पूजन सामग्री का किया वितरण
Chhath Puja || कतरास कोयलांचल में लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन आज शाम छठ व्रतियों ने अस्तांचलगामी सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया. महापर्व छठ को लेकर छठ घाटों की व्यापक साफ-सफाई के अलावे अलग-अलग कमेटी के लोगों ने आकर्षक प्रकाश व विद्युत व्यवस्था की गई है. छठ घाटों में कतरास कतरी नदी छठ घाट, कतरास बाजार राजबाड़ी छठ घाट के अलावे भटमुरना, सोनारडीह, तराबांध तालाब आदि क्षेत्रों की छठ घाटों की सजावट देखते बन रही है.
महा छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा फल दूध, फूल, अगरबत्ती आदि पूजन सामग्रियों का वितरण किया गया. राणी सती दादी मंदिर समाज भवन, माहुरी समाज कतरास, कतरास पुलिस कतरास, कतरास पोस्ट ऑफिस के अधिकारी एजेंट, लायंस क्लब ऑफ कतरास प्रॉपर, कतरास दुर्गा पूजा महोत्सव समिति नदी किनारे आदि सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं के बीच पूजन सामग्री की वितरण की.
कतरास नदी किनारे छठ घाट के पास विभिन्न राजनीतिक दल के समर्थक अलग-अलग पंडाल बनाकर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया. मुख्य रूप से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो, कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सूरज महतो, जेएलकेएम प्रत्याशी दीपक रवानी के समर्थक शामिल है. सूरज महतो स्वयं पंडाल में बैठकर छठ व्रतियों का अभिवादन किया. कतरास थाना थानेदार असित कुमार सिंह कतरास थाना गेट पर स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों के बीच नारियल, फल, अगरबत्ती आदि पूजन सामग्री पुलिस अधिकारियों के साथ वितरण किया.
राणी सती मंदिर समाज भवन के अध्यक्ष डॉ बी एन चौधरी, अधिवक्ता डीएन चौधरी, सुरेश शर्मा, पीयूष खंडेलवाल, अशोक अग्रवाल, पप्पू राजगढिया, प्रमोद अग्रवाल, पिंटू चौधरी, महेंद्र चौधरी, ऋतिक केडिया, सुरेंद्र केडिया, सुरेश अग्रवाल शामिल थे. लायंस क्लब ऑफ कतरास प्रॉपर के प्रभाष वर्मा, मनोज गुप्ता,किरण चावडा, केतन दोषी, कमलेश अग्रवाल, जयंतो बोस, अरुण मेहरा शामिल है.
भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पंडाल में प्रकाश राम गुप्ता, बलवीर सिंह, कुंदन सिंह, बबलू बनर्जी, प्रदीप गुप्ता, सूरज देव मिश्रा, बच्चा सिंह, बबलू मिश्रा, वाईके पाठक,रविंद्र विजन, वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पंडाल में माधव सिंह, जियाउल हक, दक्षिणेश्वर कुंभकार आदि उपस्थित थे. कतरास नदी किनारे सूर्य मंदिर में कमेटी विधि व्यवस्था बनाए रखने में कमेटी के अलावा कतरास, अंगारपथरा पुलिस सक्रिय रही मौके पर कमेटी के अध्यक्ष किशोरी गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उदय वर्मा, विनय कृष्ण गुप्ता, अवधेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.