Cultural Programme in Lindsay Club | लिन्डसे क्लब एवं लायब्रेरी द्वारा महालया पर नृत्य नाटिका “माटीर दुर्गा” का आयोजन

Cultural Programme in Lindsay Club |

Cultural Programme in Lindsay Club |

Cultural Programme in Lindsay Club | कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता उनकी पत्नी मिली दत्ता एव विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर टेक्निकल, बीसीसीएल एम के रमैया एवं उनकी पत्नी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

धनबाद: बुधवार कि शाम महालय के अवसर पर लिन्डसे क्लब एव लायब्रेरी द्वारा “माटीर दुर्गा” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कियान। कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता उनकी पत्नी मिली दत्ता एव विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर टेक्निकल, बीसीसीएल एम के रमैया एवं उनकी पत्नी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटन समारोह में मंच पर लिन्डसे क्लब के अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा, सचिव सलिल विश्वास, पूर्व सचिव डॉक्टर दीपक सेन , देवजानी विश्वास,शर्मिला सिंहा, अरुण बनर्जी, विकास कांति खां व अन्य उपस्थित है।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

माटिर दुर्गा गीतिनाट्य मे दुर्गा पूजा की कहानी के साथ चंद बुरे लोगों के द्वारा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दर्शाया गया है और समाज द्वारा इसका विरोध भी दर्शाया गया है जो कहीं ना कहीं वर्तमान स्थिति से मेल खाती है। मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि सहित सभी अतिथियों एवं दर्शकों ने इस कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा किया गया। नृत्य नाटिका में छोटे बड़े कलाकार मिलाकर लगभग पचहत्तर कलाकारो ने भाग लिया।

अपने भाषण मे क्लब के अध्यक्ष इस तरह के संस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज को आईना दिखाने कि अवश्यकाता पर जोर दिए, तथा सचिव ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कलाकारो को सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किए।