Dhanbad News: शांतिपूर्ण रहा रामनवमी का आयोजन, प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर दिखाई सतर्कता
Dhanbad News: Ram Navami Security Inspection in Dhanbad के तहत रविवार की शाम उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने राम नवमी के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने शहर के प्रमुख क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिले भर में किया गया स्थलीय निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने पुराना बाजार, शक्ति मंदिर, धनसार, कतरास मोड़, इंदिरा चौक, उपर कुल्ही, थाना मोड़, झरिया बाजार, बाटा मोड़, देशबंधु सिनेमा रोड, झरिया 4 नंबर और लक्षमनिया मोड़ जैसे प्रमुख स्थानों का दौरा किया। इसके बाद वे झरिया थाना पहुंचे, जहां कुछ देर रुककर उन्होंने जुलूस की गतिविधियों की समीक्षा की और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से चर्चा की।
रात्रि 10 बजे तक जारी रहा निरीक्षण
झरिया से लौटने के क्रम में रात 10 बजे उपायुक्त और एसएसपी बैंक मोड़ स्थित बिरसा मुंडा चौक पर भी रुके और क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले में रामनवमी का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा। सभी अखाड़ा दल समय पर अपने स्थानों पर लौट आए और कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी।
प्रशासनिक व्यवस्था रही मुस्तैद
प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी अंतिम अखाड़ा दल के लौटने तक अपने-अपने स्थानों पर डटे रहें। साथ ही, जिला नियंत्रण कक्ष को सोमवार सुबह 6 बजे तक सक्रिय रखा गया, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
मौके पर मौजूद रहे वरीय अधिकारी
निरीक्षण के दौरान सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, एसडीपीओ सिंदरी श्री आशुतोष कुमार सत्यम, डीपीआरओ श्री सुनील कुमार सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रशासन की मुस्तैदी और योजनाबद्ध कार्यशैली के चलते रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
4o