कतरास : “रेल दो या जेल दो”के तहत् डीसी लाईन चालू करो की मांग पर चली 21 महिना लम्बी आंदोलन के कारण डीसी रेल लाइन पुनः दिनांक 24-2-2019 को चालू हुई और यात्री एवं रैक ढुलाई की गाड़ियां चालू की गई। आंदोलन के क्रम में पांच हजार एफिडेविड देकर रेलवे ट्रैक सुरक्षित होने का आंदोलनकारियों ने दावा किया था। 407 रेल आंदोलनकारियों ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु का आग्रह किया था। 21 महिना का एतिहासिक आंदोलन के पश्चात पुनः दिनांक 24-फरवरी-20219 को डीसी लाईन चालू हुई। सफल एवं शांतिपूर्ण आंदोलन की जीत को प्रत्येक वर्ष याद किया जाता है। अतःआज दिनांक 24-फरवरी-2024 को कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर आंदोलनकारियों ने सफल आंदोलन की 5वीं वर्षगांठ मनाया गया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा के सौजन्य से मिठाईयां बांटी गई। वर्षगांठ कार्यक्रम में मुख्य रूप से बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा,राजेन्द्र प्रसाद राजा, अशोक प्रकाश लाल,उमेश ऋषि,परवेज इकबाल,नरेश दास, चुन्नू खान, नासीरूद्दीन, हरीश बाउरी,मुख़्तार खान,अख्तर, दशरथ पासवान,मुन्ना सिंह, गुड्डू खान,राहुल कुमार, जटल दास,शंकर कुमार,जितू चंद्रवंशी,चंदन राम, मुकेश दास सहित दर्जनों रेल आंदोलनकारी साथीगण शामिल हुए।
Related Posts
शहीद शक्तिनाथ महतो की 76वीं जयंती: आजाद सिजुआ स्थित समाधि स्थल पर जुटेंगे स्वजनों के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी, बुद्धिजीवी सहित हजारों लोग, देंगे श्रद्धांजलि!
कतरास: आज (2 अगस्तत) शहीद शक्तिनाथ महतो की 76वीं जयंती उनके पैतृक गांव तेतुलमुड़ी, कर्मस्थल तेतुलमारी के बैजकारटांड तथा समाधि…
KAPURIA | स्वर्गीय मनसू महतो के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत:रतिलाल टुडू
KATRAS | बाघमारा विधानसभा अंतर्गत कपूरिया मोड़ में झारखंड आंदोलनकारी स्वर्गीय मनसू महतो के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में झारखण्ड मुक्ति…
समाजसेवी नरेश दास को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, दिवंगत के सपनों को पूरा करेंगे छाताबाद पांच नंबर के युवा
मौके पर गांव के समाजसेवी डबलू हाड़ी ने कहा कि दिवंगत नरेश दास के अधूरे सपनों को मुहल्ले के हमसभी साथी मिलकर पूरा करेंगे।