DC Rail Line: रेल आंदोलनकारियों ने मनाया सफल आंदोलन के पांच वर्ष, विजय झा ने लोगों में बांटे मिठाईयां

कतरास : “रेल दो या जेल दो”के तहत् डीसी लाईन चालू करो की मांग पर चली 21 महिना लम्बी आंदोलन के कारण डीसी रेल लाइन पुनः दिनांक 24-2-2019 को चालू हुई और यात्री एवं रैक ढुलाई की गाड़ियां चालू की‌ गई। आंदोलन के क्रम में पांच हजार एफिडेविड देकर रेलवे ट्रैक सुरक्षित होने का आंदोलनकारियों ने दावा किया था। 407 रेल आंदोलनकारियों ने भारत के महामहिम राष्ट्रपति को आवेदन देकर इच्छा मृत्यु का आग्रह किया था। 21 महिना का एतिहासिक आंदोलन के पश्चात पुनः दिनांक 24-फरवरी-20219 को डीसी लाईन चालू हुई। सफल एवं शांतिपूर्ण आंदोलन की जीत को प्रत्येक वर्ष याद किया जाता है। अतःआज दिनांक 24-फरवरी-2024 को कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर आंदोलनकारियों ने सफल‌ आंदोलन की 5वीं वर्षगांठ मनाया गया। इस अवसर पर स्टेशन परिसर में बियाडा के पूर्व चेयरमैन विजय झा के सौजन्य से मिठाईयां बांटी गई। वर्षगांठ कार्यक्रम में मुख्य रूप से बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा,राजेन्द्र प्रसाद राजा, अशोक प्रकाश लाल,उमेश ऋषि,परवेज इकबाल,नरेश दास, चुन्नू खान, नासीरूद्दीन, हरीश बाउरी,मुख़्तार खान,अख्तर, दशरथ पासवान,मुन्ना सिंह, गुड्डू खान,राहुल कुमार, जटल दास,शंकर कुमार,जितू चंद्रवंशी,चंदन राम, मुकेश दास सहित दर्जनों रेल आंदोलनकारी साथीगण शामिल हुए।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *