कतरास: 16-फरवरी को राष्ट्रीय व्यापी भारत बंद को सफल बनाने के लिए गुरूवार दिनांक 15-2-24 को यूनियन कार्यालय AKWMC में संयुक्त ट्रेड़ यूनियन नेताओं की एक बैठक बीसीकेयू नेता कंचन महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। केंद्रीय सरकार के मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कोयला उद्योग में 16 फरवरी के हड़ताल को पूर्ण सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सीटू झारखंड राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद राजा, झा.को.म.यू.नेता शिव प्रसाद महतो, बीसीकेयू नेता निरंजन महतो, कार्तिक महतो, सुनील महतो, पार्थों गांगुली, दिलीप महतो, रोहन महतो, दीनदयाल रवानी, ठाकुर महतो, भीम महतो, टेकलाल गोप, संजय महतो, महादेव साव, शंकर महतो, माणिक महतो, रोबिन महतो सहित दर्जनों मजदूरों ने सम्बोधित किया तथा हड़ताल के समर्थन नारें लगायें। बीसीकेयू नेता रविंद्र प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
Farmer Protest: 16 फरवरी के हड़ताल को पूर्णरूप से सफल बनाने का लिया गया निर्णय
