दीक्षा महिला मंडल ने कुष्ठ केन्द्र की सफाई कराई, रोगियों को बांटा राशन

धनबाद : दीक्षा महिला मंडल ने बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्र की प्रज्वला महिला समिति के सहयोग से शुक्रवार को तेतुलमारी स्थित कुष्ठ प्रशिक्षण केंद्र व अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. समिति की अध्यक्ष राजश्री राय व सदस्यों ने अस्पताल के 8 कुष्ठ रोगियों के बीच सूखा राशन व मच्छरदानी का वितरण किया. राजश्री राय ने कहा कि बरसात में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसे देखते हुए परिसर की सफाई की गई. समिति गरीब, असहाय व वंचितों की सेवा में हमेशा तत्पर रहती है. सारा कार्य दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष मिली दत्ता के मार्गदर्शन में हुआ. कार्यक्रम में समिति की सदस्य सुनीता सिंह, बनोश्री नंदा, सुलक्षणा सिंह सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं.

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp