DHANBAD |रविवार को धनबाद परिसदन मे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी की उपस्थिति में तथा नवाजिश अफजल की अध्यक्षता में बैठक रखी गई। जिसमें एनएसयूआई के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों छात्रों ने एनएसयूआई का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की। छात्रों ने विशेष तौर पर संगठन में विश्वास जताते हुए बताया कि उन्हें एनएसयूआई के साथ मिलकर छात्र हित में कार्य करने की बात कही।सदस्यता ग्रहण करने वाले में कोयलांचल विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग,राजनीति विभाग, मास कम्युनिकेशन, पीके रॉय कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, आरएस मोर कॉलेज, राजगंज कॉलेज आदि के सैकड़ों छात्रों ने पार्टी का दामन थामा।सदस्यता ग्रहण करने वाले में मुख्यता जहीर आलम,जावेद खान,मो मजहर अंसारी,अरविंद हांसदा,लिवास महतो,अजहरुद्दीन अंसारी,आशिक अंसारी,प्रीत पांडे,मो. सरफुद्दीन अंसारी, शनवाज,सोहेल खान,तनवीर,अरमान समेत सकेडो छात्र शामिल हुए।मौके पर उपाध्यक्ष रवि पासवान, जिला महासचिव अंकित कुमार, नितेश शर्मा, सनी सिंह जिला सचिव नवाजिश अफजल झरिया नगर कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र पासवान, पीके रॉय कॉलेज अध्यक्ष राज रंजन सिंह, सुंदर कुमार, उत्कर्ष,जय प्रकाश सिंह, सौमोदीप,सोहैल,आयुष मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD : मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक उदय की अध्यक्षता में संपन्न
27 जनवरी को मोदीजी को मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।2. सभी जन प्रतिनिधियों से मिलकर, उनसे समर्थन पत्र लेना है और उनसे निवेदन करना है कि प्रधान मंत्री जी से मुलाकात करने में सहयोग दे।3.16 जनवरी को शाम को 4.30 रणधीर वर्मा चौक से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
ऋण मंजूर | धनबाद सीवरेज परियोजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने 1300 करोड़ रुपये के ऋण को दी मंजूरी
Telegram Group Join Now Instagram Group Join Now WhatsApp Channel Join WhatsApp ऋण मंजूर | सीवरेज परियोजना के दूसरे चरण…
DHANBAD : 142 सांसदों की निलंबन के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने धनबाद में निकाला विरोध मार्च, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह बोले-लोकतंत्र को बेरहमी से खत्म करने का भाजपा ने किया प्रयास
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की तानाशाही मोदी सरकार द्वारा लगभग 142 सांसदों से ज्यादा की निलंबन कर लोकतंत्र को बेरहमी से खत्म करने का प्रयास किया है। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र पर करारा हमला किया है। केंद्र सरकार का यह घिनौना कृत्य लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों की नग्न हत्या है। जिसने देश की संसदीय लोकतंत्र को उलट कर कब्रगाह बनाने के साथ अपनी तानाशाही का परिचय देने का काम किया है। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा भाजपा पहले अपने गिरेबान में देखे जब लोकसभा के अंदर प्रधानमंत्री मोदी हमारे नेता राहुल गांधी जी का मिमिक्री कर रहे थें ।