जीवन ज्योति स्कूल और ब्लॉक रिसोर्स सेंटर झरिया के परिसर में विकलांग हुए लाभान्वित
धनबाद: सोमवार को सेल कोलियरीज और सीसीएसओ ने बेकार बांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल और झरिया सर्किल ऑफिसर की उपस्थिति में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर झरिया के परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए मुख्य अतिथि अनूप कुमार ईडी सेल कोलियरीज एंड सीसीएसओ की उपस्थिति में सहायक अंग उपकरण वितरित किए। मुख्य अतिथि अनूप कुमार ने कहा की सेल कोलियरीज अपने सामाजिक दायित्व के तहत विभिन्न मौके पर सामाजिक कार्यक्रम कर सामाजिक संस्थाओं, वृद्ध आश्रमों, विकलांग एवं जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने का हरसंभव प्रयास प्रयत्न करता है।सहायक उपकरण वितरण में सीजीएम पीएंडए संजय तिवारी, सीजीएम सीएंडजे मोहम्मद अदनान, जीएम सीएसआर एस एस सिंह, जीएम एएनभी आदित्य सिंह, पंकज कुमार एजीएम तासरा कोलियरीज , मनीष भारतीया एजीएम लॉ समेत अन्य अधिकारी एवं लाभकर्ता उपस्थित थे।