
DHANBAD | बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और छात्रा की अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर बीबीएमकेयू कुलपति ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी. प्रोफेसर और छात्रा के बीच बातचीत का ऑडियो लगभग 7 मिनट का है. जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोफेसर छात्रा का नंबर बढ़ाने और पीजी में सीट देने के एवज में व्यक्तिगत मांग कर रहे हैं. इशारों-इशारों में प्रोफेसर ने छात्रा को अपनी अनैतिक इच्छा पूरा करने के लिए कह रहा है. जिसके बदले में छात्रा को मनचाहा नंबर देने और पीजी में सीट कन्फर्म कराने का लालच दे रहा है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बीबीएमकेयू के कुलपति सुखदेव भोई ने कहा कि वायरल ऑडियो की जांच कराएंगे और मामले में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके कुलपति रहते कोई भी गलत करेगा वह चाहे शिक्षक हो या स्टूडेंट, सभी पर कार्रवाई होगी.

