DHANBAD | बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और छात्रा की अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर बीबीएमकेयू कुलपति ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी. प्रोफेसर और छात्रा के बीच बातचीत का ऑडियो लगभग 7 मिनट का है. जिसमें विश्वविद्यालय के प्रोफेसर छात्रा का नंबर बढ़ाने और पीजी में सीट देने के एवज में व्यक्तिगत मांग कर रहे हैं. इशारों-इशारों में प्रोफेसर ने छात्रा को अपनी अनैतिक इच्छा पूरा करने के लिए कह रहा है. जिसके बदले में छात्रा को मनचाहा नंबर देने और पीजी में सीट कन्फर्म कराने का लालच दे रहा है. इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बीबीएमकेयू के कुलपति सुखदेव भोई ने कहा कि वायरल ऑडियो की जांच कराएंगे और मामले में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि उनके कुलपति रहते कोई भी गलत करेगा वह चाहे शिक्षक हो या स्टूडेंट, सभी पर कार्रवाई होगी.
Related Posts
DHANBAD : सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने चलाया अभियान, पॉलिटेक्निक रोड से हटाए गए 8 दुकानें
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पूर्व में भी यहां पर कार्रवाई हो चुकी है बावजूद दुकानदार मनमाने तरीके से सड़क किनारे कब्जा कर बैठे हैं इसी के आलोक में आज कार्रवाई की गई है और आगे भी करवाई इस प्रकार की जारी रहेगी
DHANBAD : मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह की बैठक उदय की अध्यक्षता में संपन्न
27 जनवरी को मोदीजी को मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।2. सभी जन प्रतिनिधियों से मिलकर, उनसे समर्थन पत्र लेना है और उनसे निवेदन करना है कि प्रधान मंत्री जी से मुलाकात करने में सहयोग दे।3.16 जनवरी को शाम को 4.30 रणधीर वर्मा चौक से मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
DHANBAD : शिक्षक सूत्री मांगों को लेकर विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे
अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू पार्टी धनबाद इकाई और अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के द्वारा विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के बाहर 7 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे है।