Ineciative for Journalists | फर्जी मामलों की हो सीआईडी जांच-गणेश मिश्रा
धनबाद: झारखंड के पत्रकारों पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे की सीआईडी जांच कराने के लिए ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने AISMJWA प्रदेश प्रभारी सह बिहार ऑब्जर्वर के संपादक गणेश मिश्रा के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन सौंपा है.झारखंड के राज्यपाल के नाम धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के माध्यम से पत्रकार साथियों को पेंशन,बीमा, आवास, सुरक्षा कानून, फर्जी मामलों की सीआईडी जांच सहित अन्य मांगों को ज्ञापन के माध्यम से सौंपा है. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि पत्रकारों पर झूठ मामले दर्ज करने के दर्जनों उदाहरण हैं,जिसमें बहुत से मामले तीन-चार वर्ष से अभी तक अनुसंधान में ही है. फर्जी मामलों को लेकर रांची,जमशेदपुर,दुमका,हजारीबाग,गोड्डा,गढ़वा,लातेहार इत्यादि जिलों के कुछ मामले विशेष चर्चा में हैं.प्रतिनिधिमंडल ने ऐसे 15 फर्जी मामलों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी है. मांग पत्र में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि राज्य में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमों और प्रताड़ना के मामलों में शीघ्र जांचोपरांत संज्ञान लेकर झूठे शिकायतकर्ताओं और दोषी अधिकारियों पर भी 182/211 की कार्रवाई होनी चाहिए.अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण ही पीड़ित पत्रकार साथियों को न्याय मिलने में न सिर्फ विलंब हो रहा है बल्कि आए दिन फर्जी मामले दर्ज कराने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य में पत्रकार प्रताड़ना के सभी मामलों का सुपरविजन सीआईडी की निगरानी में कराने और झूठे व मनगढ़ंत कहानी बनाकर पत्रकारों को प्रताड़ित करने वाले दोषी शिकायतकर्ताओं को किसी हाल में नहीं बख्शने का अनुरोध किया गया है. प्रतिनिधिमंडल में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के बोकारो प्रमंडल प्रभारी राजेश कुमार सिंह,ग्रामीण जिला अध्यक्ष (धनबाद) नेपाल चंद्र महतो, धनबाद के शहरी जिला अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद,विजय कुमार ठाकुर तथा रतन कुमार अग्रवाल सहित अन्य शामिल थे.