धनबाद: आगामी 10 दिसंबर को आईएसएम में दीक्षांत समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसको लेकर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है जबकि 24 घंटा पहले नगर निगम ने मुनादी कर फुटपाथ दुकानदारों को स्वयं दुकान हटाने का अल्टीमेट दिया था इसके बाद कुछ दुकान बच्चे रह गए उनको नगर निगम के बुलडोजर द्वारा हटाया गया है जबकि 10 दिसंबर आईएसएम प्रांगण में दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शिरकत करेंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे इस दौरान नगर निगम रणधीर वर्मा चौक से लेकर आईएसएम गेट तक तथा आईएसएम गेट से लेकर भुईफोड़ मंदिर तक अतिक्रमण मुक्त कराया है।
Related Posts
DHANBAD : दो दिवसीय राज्य स्तरीय डीएवी राष्ट्रीय खेल महोत्सव का हुआ समापन
इस प्रतियोगिता में डीएवी कोयलानगर, हेहल, गांधीनगर, कांके, नीरजा सहाय, बिष्टुपुर, भरेचनगर, सरिया, झींकपानी, कडरू, चाईबासा, रजरप्पा समेत 30 विद्यालयों से आए हुए कुल 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया तथा प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना का सर्वश्रेष्ठ परिचय दिया। गौरतलब है कि डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
FOLLOWUP | TRANSPORTER MURDER में घायल HOTEL संचालक की भी हो गई मौत
DHANBAD | चासनाला के ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय हत्याकांड़ में घायल होटल संचालक राजकुमार सिंह की भी मौत आठवें दिन मौत…
यादगार: ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन केंदुआ की ओर से तीसरी बार हुआ 21 जोड़ों का सामूहिक निकाह
केंदुआ नं. 4 में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन की ओर से बीते वर्ष के अनुरूप इस वर्ष भी रविवार 26 नवंबर को केंदुआ नंबर 4 के ईदगाह मैदान में 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। बारात में आए हजारों मेहमानों और बारातियों का पूरे जोश व ख्रोश के साथ स्वागत हुआ।