सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह उनके रीति-रिवाजों से कराएगी:प्रदीप सिंह
धनबाद: सोमवार 18 दिसंबर को सर्वधर्म सामुहिक विवाह समिति की बैठक समिति के चेयरमैन मंजीत सिंह की अध्यक्षता में की गई।बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की सर्वधर्म सामुहिक विवाह पिछले 10 वर्षों से लगातार गल्फ ग्राउंड धनबाद में बहुत भव्य एवं सफलतापूर्वक की जा रही है। इस वर्ष भी 17 जनवरी 2024 को 101 जोड़े का विवाह सभी धर्मों से जुड़े लड़के एवं लड़कियों का विवाह समिति के द्वारा की जा रही है।इस वर्ष के विवाह के लिए 40 फार्म भरे जा चुके हैं।आगामी पांच जनवरी तक फार्म भरने की अन्तिम तिथि रखी गई है। फॉर्म मिलने का स्थान बेकारबांध स्थित पंडित डेकोरेटर है।विवाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को न्योता दिया जाएगा। समिति के महासचिव भरतजी भगत ने बताया की सभी बच्चों को उपहार स्वरूप विवाह के बाद जरूरत की सामग्रियां भी दिया जाएगा।विवाह समारोह में शामिल होने के लिए धनबाद के सभी सामाजिक संस्था एवं सामाजिक कार्यकर्ता और गण्यमान्य लोगों को न्योता दिया जाएगा। ज्ञात हो कि 10 वर्षों के दौरान सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति द्वारा सामूहिक विवाहों में बहुत ही शानदार और भव्य व्यवस्था धनबादवासी एवं राज्य के अन्य जिलों के साक्षी देख चुके है। इन सारे ऐतिहासिक सामूहिक विवाहों के लिए समिति प्रशंसा के पात्र हैं। बैठक में द्वारिका प्रसाद तीवारी,संजय तिवारी, युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह,अशोक पंडित, तारक नाथ दास, दिनेश केशरी, लल्लू साव, राजेश मालाकार, विक्रम सिंह, गणेश शर्मा आदि मौजूद थे।