धनबाद : कैनल क्लब ऑफ़ धनबाद ने गुरुवार को हीरापुर के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि से 20 जनवरी को डीजीएमएस ग्राउंड में ऑल ब्रीड ओपन डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर अग्रवाल होंगे। डॉग शो में विशेष दो रिंग रखा गया है। जिसमें प्रतिभागियों के दो अलग-अलग जजों के सामने दो अवसर मिलेंगे अपने डॉग ब्रीड को शो करने के लिए एक जज कोलकाता से अभिनंदन शर्मा रिंग वन में जज करेंगे और दूसरे रिंग में हमारे जमशेदपुर से सोमनाथ घोष जज करेंगे।प्रतिभागियों के लिए अवसर है अपने डॉग ब्रीड को शो कर आकर्षक ट्रॉफी जीत सकते है।डॉग रजिस्ट्रेशन डीजीएमएस ग्राउंड में ही 20 तारीख को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा। डॉग शो का रजिस्ट्रेशन शुल्क डॉग ब्रीड 1000 है और विशेष भारतीय डॉग के लिए 500 रुपया रखा गया है। डॉग शो का आयोजन संध्या 3:00 बजे से किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मौजूद आसींम कंडुलना,सुबोध प्रसाद,अमरदीप भारती, जीत दत्ता,अंकित यादव,नरेंद्र यादव,मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
Related Posts
DHANBAD | पुराना बाजार बैंक रोड में द ब्रांड शोरूम का हुआ उद्घाटन, शुभारंभ के मौके पर 50% से 80% तक की छूट
DHANBAD | मंगलवार को न्यू टेक्वीला टेक विला,लवर ,ग्राउंड ,पानी टंकी के समीप बैंक रोड पुराना बाजार में द ब्रांड…
Janta Darbaar || जनता दरबार में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतें, उपायुक्त के समक्ष उठाए गए मामलों का विवरण
Janta Darbaar || शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में जिले…
DHANBAD | धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के दो और अपराधियों को किया गिरफ्तार
विशाल नंदी और असरद हुसैन नमक दो अपराधियों की हुई गिरफ्तारी, 65000 नगद सहित दो स्मार्टफोन पुलिस ने किया जप्त,…