DHANBAD | 30 जून को रिलीज होगी भोजपुरी फिल्म ‘दोस्ती और प्यार’, फिल्म में धनबाद के कलाकारों ने किया है अभिनीत

DHANBAD | गोल्डन सनराइज प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हुई भोजपुरी फ़िल्म दोस्ती और प्यार शुक्रवार 30 जून को एक साथ धनबाद के दो मल्टीप्लेक्स पीवीआर आईनॉक्स प्रभातम मॉल एवं पीवीआर आईनॉक्स बिग बाजार में रिलीज होने जा रही है इसके निर्माता वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणविजय सिंह है। इस फ़िल्म धनबाद में भोजपुरी के बहुचर्चित कलाकारों के साथ साथ धनबाद के प्रतिभाशाली कलाकारो को अभिनय का जौहर दिखाने का मौका देकर बनाई गई है।जिसके मुख्य कलाकार गायक व अभिनेता राजू सिंह अनुरागी , मोंटी बाबा,तन्नू श्री ,आननद मोहन,आयेज खान ,रंजीत सिंह, रागनी सिंह, इस्तेयाक एहमद, संजय मिश्रा,मनोज राउत,काका जी,बबलू , प्रीतम अधिकारी, पूजा अधिकारी, सुप्रिया,मेघा, पायल, ईशा, अमर, शमीम खान, अमरजीत गोरोवर, पंकज सांवरिया, मंजीत सिंह, इमरान, याशिका, अंजली , चंदू ठाकुर, है। फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे राजू सिंह अनुरागी ने बताया ये फ़िल्म पूरे तरीके से पारिवारिक है सभी धनबाद वासियों से आग्रह है कि इस फिल्म को देखकर धनबाद के कलाकारों का हौसला अफजाई करें। फिल्म शुक्रवार 30 जून को पीवीआर आईनॉक्स प्रभातम मॉल में संध्या 4:25 फिल्म रिलीज होगी तथा सुबह 12:30 अपराह्न में पीवीआर आईनॉक्स बिग बाजार में रिलीज होगी जिसे देखने हजारों लोग पहुंचेंगे।

Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp Channel Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *